National
Congress leader’s daughter kept a fast for 3 days in protest against Ram temple, society served notice, said- vacate the house | कांग्रेस नेता की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में रखा था 3 दिन का व्रत, सोसाइटी ने थमाया नोटिस, कहा- घर खाली करों
नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 02:58:34 pm
Ram Mandir: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर को बेटी सुरन्या अय्यर की एक पोस्ट ने अब उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।
एक तरफ राम मंदिर के निर्माण से देश भर के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं, कुछ लोग इस मौके पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर को बेटी सुरन्या अय्यर की एक पोस्ट ने अब उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, सुरन्या अय्यर ने राम मंदिर निर्माण के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा और सनातन के खिलाफ अपशब्द सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।