Congress MLA दिव्या मदेरणा ने दिखाई अपनी ही सरकार के PHED मंत्री को आंखें, कहा- रबर स्टांप हैं

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की महिला विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने अपनी ही अशोक गहलोत सरकार के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ((PHED Minister Mahesh Joshi)) को रबर स्टांप बताकर पार्टी को मुसीबत में डाल दिया है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि पीएचईडी अधिकारियों ने मुझे बताए बिना प्रोजेक्ट्स में कटौती कर दी. क्या मैं आपको आईएसआई ISIS की एजेंट लगती हूं? दिव्या ने कहा कि मंत्री महेश जोशी शहर से आते हैं. पता नहीं गांव की समस्याओं को जानते हैं या नहीं. जानते हैं इस पर प्रश्न चिन्ह है. मैं रेगिस्तान से आती हूं. मंत्री महोदय आप रेगिस्तान की समस्याओं को जानते हैं क्या? पूरा विभाग प्रमुख शासन सचिव चला रहे हैं. मंत्री रबर स्टांप बने हुए हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी एवं कांग्रेस की फायर ब्रांड विधायक मानी जाने वाली दिव्या मदेरणा ने यह बात मंगलवार को विधानसभा में कही. दिव्या मदेरणा ने इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुये कहा कि वे डिसीजन मेकिंग थी. चर्चा के दौरान दिव्या मदेरणा ने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि पीएचईडी का सारा काम प्रिंसिपल सेक्रेटरी के इशारे पर चलता है.
25 स्कीमों में से 12 कम कर दी
दिव्या मदेरणा ने ओसियां की पेयजल योजनाओं में कटौती के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे स्वीकृत योजनाओं की जानकारी तक नहीं दी गई. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पेयजल योजनाओं में कटौती बर्दाश्त नहीं करूंगी और जनता के हक के लिए लडूंगी. जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करूंगी. उन्होंने कहा जो अधिकारी बैठे हैं वे अपना रवैया सुधारें. जनता के लिए सदन में आई हूं. जनता के हक के लिए समझौता नहीं करूंगी. 25 स्कीमों में से 12 कम कर दी. मैंने मुख्यमंत्री से बात करके रुकवाई हैं.
सीएम ने बेहतर बजट दिया लेकिन ब्यूरोक्रेसी बेलगाम है
दिव्या मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट की जमकर तारीफ करते हुये अधिकारियों पर खूब गुस्सा निकाला. दिव्या ने कहा कि सीएम 25 साल तक सांसद रहे हैं वह रेगिस्तान की पीड़ा को जानते हैं. अधिकारियों पर बरसते हुये कहा कि उनका रवैया बुल्डोजिंग है. मैं यह बर्दाश्त नहीं करुंगी.
पीएचईडी का इससे बुरा हाल पहले कभी नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि पीएचईडी का इससे बुरा हाल पहले कभी नहीं हुआ. दिव्या ने कहा कि 2024 तक हर घर नल कागजों में ही होंगे. 20 लाख कनेक्शन किसी भी सूरत में नहीं हो सकते. हम जब होटल में बंद थे तब पांचला घेवडा प्रोजेक्ट सीएम से मंजूर कराया था.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Jodhpur News, Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Politics