जयपुर में कांग्रेस का विरोध मार्च, नेता के आरोप, हम पर सीवरेज का पानी डलवा रही भाजपा

जयपुर. मणिपुर हिंसा और अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में शहीद स्मारक से विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजभवन घेराव करने का ऐलान था, लेकिन उन्हें शहीद स्मारक पर ही रोक लिया गया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर केनन से पानी भी फेंका. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि भाजपा उद्योगपतियों को होटलों में शराब पिला रही और हम पर सीवरेज का गन्दा पानी डलवा रही है.
कांग्रेस ने कहा हम जल्द राजस्थान सरकार के एक साल के तमाम भ्रष्टाचार को लेकर ब्लैक पेपर जारी करेंगे. कांग्रेस ने इस दौरान ये भी साफ़ किया कि अशोक गहलोत हों या सचिन पायलट या डोटासरा हम सबके एक नेता हैं राहुल गाँधी; जिनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस का राजभवन मार्च शहीद स्मारक से शुरु हुआ था तभी पुलिस ने बेरिकडिंग लगाकर मार्च को रोका. पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शन पर वाटर केनन चलाई.
अडानी मामले पर भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करेशहीद स्मारक से राजभवन कांग्रेस का पैदल मार्च से पहले विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा होने लगे थे. यहां शहीद स्मारक पर सभा का आयोजन किया गया. इसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा हमारे दिलों से अम्बेडकर का प्यार निकला नहीं जा सकता. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पिछली बार मैं जूतों में था, प्रताप खाचरियावास सैंडल में थे. पिछली बार मैं आगे गया था, आज खाचरियावास जूते पहन कर आए हैं, आज लठ खाने वो आगे जाएंगे. सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में अडानी मामले पर भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करे. मणिपुर हिंसा पर जिस तरह से सरकार खामोश है वो सही नहीं है. अम्बेडकर के अपमान पर भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाया जाना चाहिए था, या फिर खुलकर कहें कि हमें अम्बेडकर का सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक, जहां बुलाओगे आऊंगा, सभी मिलकर एकजुट हैं.
ये भी पढ़ें: डीएम के पास पहुंची महिला, रोते-रोते बोली- देवर ने बहला-फुसलाकर…, सुनते ही गुस्साए अफसर
ये भी पढ़ें: साली के करीब आया जीजा, प्यार से बोला- तुम मेरे…, सुनते ही लड़की ने किया इनकार, अब माँ का छलका दर्द
महंगाई, बेरोजगारी की मूल समस्या से ध्यान भटकायापूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी की मूल समस्या से ध्यान भटकाया जा रहा है. क्या कारण है इतने बड़े देश में जहां लोकतंत्र में ऐसे हालात हैं. आज भी कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो देश के कोने-कोने में है. कांग्रेस किसी पूंजीपति-उद्योगपति के विरोध में नहीं, लेकिन अन्याय के विरोध में है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को तोड़ कर दो देश बना दिए थे. अब बांग्लादेश में भारत के प्रति नफरत बाद रही, पहले सम्मान था. अम्बेडकर के सदन में अपमान पर भाजपा माफी मांगे. मणिपुर की बात बहुत चिंताजनक है. वहां महिला के साथ जो हुआ सबने देखा, अभी भी वहां गोलियां चल रही हैं.
Tags: Government of Rajasthan, Rajasthan Congress, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:55 IST