National

congress question on lalu yadav regime on bihar caste survey report bad governance | Congress ने लालू राज पर उठाए सवाल, कहा- बुरे शासन की वजह से…

Congress vs RJD: बिहार में जातिगत सर्वे पर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के रुख एक समान नजर नहीं आ रहें हैं। सवर्णों की आबादी कम होने पर कई पार्टियों ने सवाल उठाए हैं। इसके लिए बिना नाम लिए लालू यादव के राज को भी दोषी ठहराया जा रहा है।

Congress vs RJD: एक ओर बिहार में हुए जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप उत्साहित है, पूरे देश में इसे कराने की मांग कर रही है तो दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर पार्टी के कई नेताओं के अलग-अलग राय हैं। विपक्षी पार्टियां तो पहले से ही इस सर्वे में आए आंकड़े को नकार रही थी लेकिन अब बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सवर्णों आबादी घटने पर सवाल उठाए हैं। बिना नाम लिए नेता किशोर कुमार झा ने पलायन के लिए लालू राज को जिम्मेदार ठहराया। कुछ नेताओं का कहना है कि बिहार एक बार फिर जातीय वैमनस्यता की आग में झुलसने वाला है। राज्य में विकास की जगह बस जात-पात पर ही बात होगी।

ट्विट के मध्यम से अनिल शर्मा ने कहा, “बिहार सरकार के जातिय जनगणना रिपोर्ट और सामाजिक न्याय के पैरोकार के नारे ‘जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के सन्दर्भ में मेरी प्रतिक्रिया। यह हैरतअंगेज बात है कि 2011 की जनगणना की तुलना में सभी समुदायों की संख्या बढ़ी है जबकि सवर्णों की संख्या 17% से घटकर 11% हो गई है।”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj