Rajasthan
Constable was dragged on the bonnet of the car 300 metre in jodhpur | Video: सिपाही को टक्कर मार कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा, हैरान कर देगा वीडियो
जयपुरPublished: May 08, 2023 09:19:37 pm
जोधपुर शहर की घटना, कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा ट्रेफिक सिपाही को, जेएनवीय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है कार चालक, ट्रेफिक पुलिस ने जीप लगाकर कार को रोका
जयपुर। जोधपुर शहर के रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर ट्रेफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश को सोमवार को अपनी ड्यूटी करना भारी पड़ गया। एक कार चालक ने सिपाही को बोनट पर तीन सौ मीटर तक घसीटा। कार की स्पीड भी 40 से 50 किलोमीटर थी। वायरलेस पर सूचना मिलने पर आगे तैनात ट्रेफिक पुलिस के अन्य जवानों ने पुलिस जीप आगे लगाकर कार रुकवाई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार चालक एनएसयूआई कार्यकत्र्ता व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे एकलखोरी निवासी ओमसिंह देवासी को गिरफ्तार कर लिया।