Health
consult a doctor in severe pain and heavy bleeding during periods | पीरियड्स में 2-3 माह तक तेज दर्द और हैवी ब्लीडिंग तो डॉक्टर को दिखाएं

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 06:49:09 pm
ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स में कभी न कभी अलग-अलग तरह के दर्द या डिस्मेनोर्हिया (कै्रम्प) का अनुभव होता है। डिस्मेनोर्हिया में महिला को बेचैनी और पेट में हल्का दर्द होता है खासकर पीरियड शुरू होने वाले दिन। हालांकि, सिर्फ कुछ प्रतिशत महिलाओं में मेंस्ट्रुअल क्रैंप की समस्या इतनी गंभीर होती है कि वह दिनचर्या के भी कार्य नहीं कर पाती।
ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स में कभी न कभी अलग-अलग तरह के दर्द या डिस्मेनोर्हिया (कै्रम्प) का अनुभव होता है। डिस्मेनोर्हिया में महिला को बेचैनी और पेट में हल्का दर्द होता है खासकर पीरियड शुरू होने वाले दिन। हालांकि, सिर्फ कुछ प्रतिशत महिलाओं में मेंस्ट्रुअल क्रैंप की समस्या इतनी गंभीर होती है कि वह दिनचर्या के भी कार्य नहीं कर पाती।