Consumer Protection Youth Award Apply by 15th September you will get this much reward
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, युवाओं और महिलाओं को सम्मानित करने के लिए राज्य और जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक युवा 15 सितंबर तक अपना आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. यह पुरस्कार उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे.
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं और अन्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए युवा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए 20 से 40 साल की आयु वर्ग के युवक-युवतियां पात्र हैं और आवेदन पत्र जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाड़मेर से प्राप्त किए जा सकते हैं. राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार दिए जाएंगे जिनमें 15 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
प्रशस्ति पत्र के साथ दी जाएगी इतनी राशिइसके अलावा राज्य स्तर पर तीन और जिला स्तर पर एक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. बाड़मेर जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय से प्राप्त कर 15 सितंबर तक जमा करवाने होंगे. इसके लिए 20 से 40 वर्ष के पुरुष और महिला युवा पात्र होंगे. उपभोक्ता संरक्षण युवा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र योजना के तहत राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. इस में 15 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य स्तर पर तीन और जिला स्तर पर एक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर चयनित व्यक्ति की अभिशंषा उपभोक्ता मामलात विभाग को भेजी जाएगी जिसके बाद राज्य स्तर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 17:13 IST