आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी: दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस और ड्रेस पर विवाद

Last Updated:March 23, 2025, 01:09 IST
IPL Opening Ceremony: आईपीएल 2025 की शुरुआत में शाहरुख खान ने श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करन औजला के इवेंट के लिए इंट्रोड्यूस किया. दिशा पाटनी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफिल ही लूट ली. लेकिन अब…और पढ़ें
दिशा ने सेरेमनी में लूट ली थी महफिल
हाइलाइट्स
दिशा पाटनी की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी.दिशा पाटनी की ड्रेस को पारिवारिक दर्शकों के लिए अनुपयुक्त बताया गया.बीसीसीआई पर दिशा की ड्रेस की अनुमति देने का आरोप.
नई दिल्ली. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी ने जहां अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर अब जुबानी जंग छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स उनके पहनावे की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बेहद में बहुत शानदार तरीके से हुई. सेरेमनी में शाहरुख ने विराट को अपने गाने पर नचाया तो, दिशा पाटनी ने भी अपनी परफॉर्मेंस समा बांध दिया. लेकिन सुर्खियां सिर्फ क्रिकेट के रोमांच को लेकर ही नहीं हुई, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के परफॉर्मेंस और खासतौर पर उनके ड्रेस को लेकर भी हुई.
दिशा की ड्रेस को लेकर मचा बवालदिशा पाटनी की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक गरमागरम बहस छिड़ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पहनावे की आलोचना करते हुए इसे पारिवारिक दर्शकों के लिए अनुपयुक्त बताया है. अपने एनर्जेटिक डांस से स्टेज पर आग लगाने वाली दिशा ने सेरेमनी के दौरान आइवरी ब्रालेट और मैचिंग स्कर्ट पहनी थी. जहां फैंस ने उनके दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ की वहीं, कई यूजर्स ने उनकी ड्रेस को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर लाखों युवा दर्शकों के सामने इस तरह के ड्रेस की अनुमति देने का आरोप लगा रहे हैं.
Such outfits should not be allowed in the IPL opening ceremony, as under-18 RCB kids also watch it, and it sets a wrong example for them. Decency should be maintained. @BCCI pic.twitter.com/pfGCOFASSe
— Kusha Sharma (@Kushacritic) March 22, 2025