Controversy over Nursing Superintendent’s office in janana Hospital | जनाना अस्पताल में थमा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का विवाद, हो गया उद्घाटन
जयपुरPublished: May 31, 2023 07:22:56 pm
जनाना अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का विवाद थम गया है।
जनाना अस्पताल में थमा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का विवाद, हो गया उद्घाटन
जयपुर। जनाना अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का विवाद थम गया है। नर्सेज की मांग पूरी हो गई है। उन्हे पुरानी स्पेशियलिटी में नर्सिंग अधीक्षक कक्ष कार्यालय दिया गया है। जिसका नर्सिंग अधीक्षक सारिका शर्मा की ओर से बुधवार को उद्धाटन किया गया। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहें। बता दें दो दिन पहले नर्सेज की ओर से जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया था। नर्सेज ने आरोप लगाया था कि करीब चार महीने पहले अधीक्षक ने उनके पुराने नर्सिंग कार्यालय को बंद करा दिया था। पीडब्लूडी की ओर से काम कराने का हवाला दिया था। उन्हें अस्पताल के पीछे की तरफ एक कमरा दिया गया। जिसकी हालत खराब थी। नर्सेज के कार्य बहिष्कार को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से इसमे दखल दिया गया। जिसके बाद अब जनाना अस्पताल में नर्सेज को पुरानी स्पेशियलिटी में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय मिल गया है।