Rajasthan
Cooperative service officer committed corruption | सहकारी सेवा के अधिकारी ने किया भ्रष्टाचार, सरकार ने किया बर्खास्त

जयपुरPublished: Jan 25, 2024 09:30:03 pm
रिश्वत के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी चार साल कैद की सजा
जयपुर. राजस्थान सहकारी सेवा के अधिकारी बजरंग लाल झारोटिया को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद की है, जिसमें झारोटिया को चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी। झारोटिया को एसीबी ने वर्ष 2006 में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय वह दी उदयपुर सैन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक था। इस मामले में विशिष्ठ न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम उदयपुर ने 22 मार्च 2023 को आदेश दिया। आदेश में बजरंग लाल झारोटिया को दोषी मानते चार वर्ष के साधारण कारावास व 20,000 रुपए के अर्थदंड की सजा दी। इस आदेश पर 29 मई को झारोटिया को निलम्बित किया गया था।