Corona explosion in this city of Rajasthan, medical department alert | Corona Update: राजस्थान के इस शहर में कोरोना विस्फोट, चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Dec 27, 2023 02:17:49 pm
राजस्थान में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
Corona Update: राजस्थान के इस शहर में कोरोना विस्फोट, चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
जयपुर। कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन—1 ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। देश के कई राज्यों में लगातार कोविड के मरीजों में इजाफा हो रहा है। राजस्थान में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसकी वजह से चिकित्सा महकमा चिंतित है। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट का अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।
जयपुर में सबसे अधिक मरीज आए सामने
प्रदेश में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश में 601 मरीजों के सैंपल लिए गए। इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के आधार पर सीकर में एक, जयपुर में एक और अजमेर में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जयपुर में है। राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 है।