coronavirus alert 335 new cases of detected in india 5 died corona returns mask advisory for senoir citizens cases rises in kerala | Corona Returns: पिछले 24 घंटे में आए 335 नए केस, 5 की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, एक्टिव केस 1700 पार

नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2023 04:03:32 pm
कोरोना का दौर देश में एक बार फिर लौट रहा है। पिछले 24 घंटों में बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच दो राज्यों में केसों में रफ़्तार देख मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
भारत से लेकर सिंगापुर तक एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 335 नए केसों सरकार की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश और केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट जेएन-1 की केरल में दस्तक के साथ ही देश के सभी राज्यों ने अपने यहां स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा बढ़ा दी है। कोरोना का अब तक का सबसे घातक वेरिएंट केरल में डिटेक्ट हुआ है। इससे तुरंत सबक लेते हुए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश राव ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मास्क पहनने की सलाह जारी की है।