ranji trophy | रणजी सत्र : एक साल बाद फिर से मैदान पर वापसी… कर्नाटक को 7 साल बाद खिताब की तलाश.. रेलवे के खिलाफ मैच कल से

आठ बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम गुरुवार को यहां आईसी गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड पर दो बार की चैंपियन रेलवे से रणजी सीजन 2022 में आमने-सामने होगी।
जयपुर
Published: February 15, 2022 09:02:55 pm
चेन्नई। आठ बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम गुरुवार को यहां आईसी गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड पर दो बार की चैंपियन रेलवे से रणजी सीजन 2022 में आमने-सामने होगी। कर्नाटक ने अंतिम बार 2013-14 और 2014-15 में खिताब जीता था उसके बाद वह इससे दूर हो गई और पिछले छह सीजन में फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। वहीं रेलवे अंतिम बार 2004-05 में चैंंपियन बना था और पिछले 16 साल से वह भी खिताब की तलाश में है। वहीं कर्नाटक भी सात साल बाद फिर से खिताबी जंग के लिए मैदान में उतरेगा। उल्लेखनीय है कि 2020-21 रणजी सत्र कोरोना महामारी के कारण पहले स्थगित और बाद में रद्द किया गया था। लेकिन इस सीजन में सभी टीम उत्साहित हैं।
कर्नाटक के खिलाड़ी अधिक अनुभवी
आईपीएल में इस बार कर्नाटक के 16 खिलाडिय़ों को मौका मिल है, जिसमें से मनीष पांडे, रवि कुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस गोपाल, के गौतम, करुण नायर, देवीदत्त पड्डिकल रणजी टीम में हैं। खिलाडिय़ों को करीब दो महीने बाद होने वाले आईपीएल से पहले अभ्यास का अच्छा मौका मिलेगा। इसी तरह रेलवे की टीम से करन शर्मा और प्रथम सिंह इस सीजन का आईपीएल खेलेंगे। वहीं स्पिनर अमित मिश्रा भी इसी टीम का हिस्सा रहेंगे।
11 साल से रेलवे को जीत की तलाश
रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक का पलड़ा रेलवे टीम से भारी रहा है। पिछले पांच रणजी मैचों में रेलवे की टीम कर्नाटक को टक्कर भी नहीं दे पाई और सभी मैच हार चुकी है। 2011 में उसे पारी और 51 रन, 2014 में 136, 2017 में 209, 2018 में 176 रन और 2020 में उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली है।
बल्लेबाजी-गेंदबाजी में भी अव्वल कर्नाटक
पिछले 10 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो कर्नाटक ही इसमें भारी है। कर्नाटक के देवीदत्त ने 10 मैचों में 40.56 की औसत ेस 649 रन बनाए हैं वहीं रविकुमार ने 33.38 की औसत से 534 रन बनाए हैं। वहीं रेलवे की ओर से अरिंदम ेन 36.06 की औसत से 577 और करन ने 46.57 की औसत से 326 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कर्नाटक के गौतम ने 6 मैचों में 34, रोनित ने 9 मैचों में 28, रेलवे के अमित मिश्राा ने 7 मैचों में 38 और हिमांशु ने 8 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं।

रणजी सत्र : एक साल बाद फिर से मैदान पर वापसी… कर्नाटक को 7 साल बाद खिताब की तलाश.. रेलवे के खिलाफ मैच कल से
अगली खबर