Country made pistol and cartridges were brought from Bihar, police arr | बिहार से लाया था देशी कट्टा और कारतूस, पुलिस ने दबोचा
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 06:12:47 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देशी कट्टा लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बिहार से लाया था देशी कट्टा और कारतूस, पुलिस ने दबोचा
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को देशी कट्टा लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाश और आग्नेय शस्त्र रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अंगेस्ट गनस चलाया जा रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने श्याम नगर में कार्रवाई करते हुए आरोपी रोबी सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।