शादी के बाद पहली दिवाली साथ मनाने से पहले ही कपल को उतारा मौत के घाट, दोनों की कार में मिली खून से सनी लाशें

करौली. करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके के भोजपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी कार में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची मासलपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली. दिवाली से एक दिन पहले हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं. मृतकों के शवों का करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाकर वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा के किरावली इलाके के सांथा गांव निवासी विकास (22) अपनी पत्नी दीक्षा (18) साथ मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे कार से कैलादेवी के दर्शन करने आया था. कैला देवी से दर्शन कर लौटते समय रात को मासलपुर थाना इलाके के भोजपुर गांव के पास सड़क पर किसी ने पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. विकास के दो गोलियां लगी है जबकि उसकी पत्नी दीक्षा को एक गोली लगी है.
घटनास्थल पर गोलियों के खोल पड़े मिले हैंबुधवार को सुबह 8 बजे सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने कार में महिला और पुरुष को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर गोलियों के खोल पड़े मिले हैं. दीक्षा के पिता सियाराम ने बताया कि कुछ और लोगों के भी कार से विकास और दीक्षा के साथ आने की सूचना है. लेकिन वे लोग कौन हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
पुलिस ने कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटाएडीएसपी ने बताया कि कैला देवी सहित कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं. इसके साथ ही एफएसएल ने भी घटनास्थल से साक्ष्य उठाए हैं. पुलिस घटना को लेकर सभी एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है विकास और दीक्षा की 8-10 माह पूर्व ही शादी हुई थी. दोनों की हत्या क्यों की गई है? इसके कारणों का अभी तक खुलासा हो पाया है.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:05 IST