फ्लाइट में कपल्स करने लगे ऐसी हरकत, खौफ में आ गए लोग, कहा- मेरी आंखों पर तो भरोसा नहीं हो रहा

Couple Video From Flight: मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस या फिर कोई सार्वजनिक जगह कभी कभार कपल्स ऐसी हरकतें कर देतें हैं, जिससे पास के पब्लिक को शर्मसार होना पड़ता है. हाल ही आकाश में उड़ रही फ्लाइट में कपल के ‘लव मेकिंग’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बगल की सीट पर बैठा एक यात्री उनकी हरकतों को देख कर डर गया. उसने इस कपल को उड़ान के दौरान एक-दूसरे के साथ अंतरंग होते हुए देखा. उसने उन दोनों फ़्लायर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर सोते हुए दिख रहे हैं.
‘इतिहास पहली में बार, जब मस्जिद में…’ LG सक्सेना ने ईद पर क्यों कही यह बात?
यात्री ने कपल्स के एक दूसरे को आलिंगन करने की कई तस्वीरें खिंच कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनकी हरकतों की निंदा की है. एक्स यूजर ‘FLEA’ नाम से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘इनको देखने के बाद यकीन नहीं हो रहा कि पूरी 4 घंटे की फ्लाइट ऐसी ही थी.’
इस पोस्ट को 2 करोड़ 11 लाख लोगों ने अभी तक देखा है. लोगों ने कपल्स की इन हरकतों पर कई तरह की टिप्पणियां की हैं. अधिकांश यूजर इस पोस्ट को देख कर खुश हो रहे थे. कई लोगों कमेंट्स में मीम्स शेयर किए हैं, हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि कपल्स का व्यवहार अनुचित था. कुछ लोगों की नजर पीछे बैठी एक लड़की पर पड़ी, जो अपने जूते उतार कर सोई हुई थी.
एक यूजर ने लिखा, ‘फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ कैसे नहीं कहा???’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है, लेकिन उड़ान भरते समय मैं बहुत चिंतित रहता हूं मुझे हर समय अपनी सीट बेल्ट बांधनी पड़ती है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘यहीं पर अपने जूते उतार दिए और इसे घर बना दिया, लानत है. होटल पहुंचने तक इंतजार भी नहीं किया जा सका.’
Can’t believe my view on the planeIt was like this the whole 4 hour flight. pic.twitter.com/ruz39rLzDm
— FLEA (@babyibeenajoint) April 5, 2024