Rajasthan
In the era of technology, Darshan will be done on one click | तकनीक के दौर में एक क्लिक पर होंगे दर्शन
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 10:16:27 pm
चुनावी साल में देवस्थान विभाग की कवायद, पांच मंदिरों में पांच—पांच लाख रूपए की लागत से होगा काम
जयपुर. भागदौड़ भरी जिंदगी और तकनीक के दौर में एक क्लिक पर भक्तों को भगवान के दर्शनों के लिए घर बैठे एक क्लिक में सुविधा मिलेगी। चुनावी साल में देवस्थान विभाग के अधीन दो मंदिरों के बाद अब प्रदेश के पांच अन्य मंदिरों में देवस्थान विभाग की ओर से ईदर्शन के लिए कवायद की जा रही है। आगामी दो महीनों में यह सौगात चुनावी साल में भक्तों को मिलेगी।
आमतौर पर देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों में भक्तों की आवाजाही कम रहने के बाद यह प्रयोग किया जा रहा है। ताकि भक्तों का जुड़ाव प्राचीन मंदिरों से सीधा हो सके।
इन मंदिरों को किया शामिल