Covid-19 cases in jaipur: जयपुर जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, मिले रेकॉर्ड 1866 संक्रमित मिले | Covid-19 cases in jaipur today 8 january 2022

Covid-19 cases in jaipur: जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी यहां रेकॉर्ड 1866 नए केस पाए गए है।
जयपुर
Published: January 08, 2022 08:07:22 pm

इनके अलावा सोडाला में 99, झोटवाड़ा में 88, अज्ञात 75, जवाहरनगर में 62, अजमेर रोड में 65, टोंक रोड में 59, शास्त्रीनगर में 55, मानसरोवर में 45, मालवीयनगर में 41, अग्रवाल फार्म में 39, आमेर, बनीपार्क, सीतापुरा में 38-38, पत्रकार कॉलोनी, सी स्कीम, विधाधर नगर में 37-37, लालकोठी में 34, आदर्शनगर, सिविल लाइन, सांगानेर में 33-33, प्रतापनगर, ब्रह्मपुरी में 38-38 , एसएमएस 31, जौहरीबाजार, किरणपथ में 29-29, झालाना में 28, मुरलीपुरा में 27, जेएलएन मार्ग में 25 केस पाए गए है।
इसी प्रकार इंदिरा गांधीनगर, कोटपूतली में 24, गांधीनगर में 22, चांदपोल में 21, तिलक नगर में 20, गोविंदगढ़ में 19, गोपालपुरा में 18, दुर्गापुरा, जगतपुरा में 17-17, त्रिवेणी में 16, गुर्जर की थड़ी में 15, खातीपुरा में 14, विराट नगर, सुभाष चौक में 13-13, घाटगेट में 12, बरकत नगर, राजापार्क, शाहपुरा, टोंक फाटक में 11-11, बस्सी,हसनपुरा, सिरसी में 10-10, सेंट्रल जेल घाटगेट, जामडोली, किशनपोल, रामगंज में 9-9, 22 गोदाम, जमवारामगढ, एमडी रोड, फुलेरा में 8-8, माणक चौक, बगरू में 7-7, महेशनगर, आमेर रोड, भांकरोटा, दूदू, चौड़ा रास्ता में 6-6, रामगढ़ मोड, अंबाबाड़ी, गंगापोल, जोबनेर, रामबाग, हरमाड़ा में 5-5, जयसिंहपुरा खोर में 4, करतारपुरा में 3, पुरानी बस्ती, अजमेरी गेट, चाकसू, ईदगाह, जोरावर सिंह गेट, गोनेर रोड, जालुपुरा, खो-नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर, सांभर, सीकर रोड, सिंधी कैंप में 2-2, किशनगढ़ रेनवाल, जिला कारागृह, छोटी चौपड़, गलता गेट, एमआइ रोड, स्टेशन रोड, लुनियावास, फागी, वाटिका में भी 1-1 संक्रमित मिला है।
अगली खबर