Rajasthan
Covid-19 pandemic likely compromised bone health | Bone health: कोरोना से बिगड़ गई हड्डियों की सेहत, स्टडी में खुलासा
जयपुरPublished: Nov 23, 2023 09:13:21 am
एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 महामारी का हड्डी के ऊतकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिसमें बोन मिनरल डेंसिटी और कंटेंट्स दोनों शामिल हैं। आइए जानिए कैसे कोरोना ने बोंस की सेहत पर असर डाला है।
Bone health: कोरोना से बिगड़ गई हड्डियों की सेहत, स्टडी में खुलासा
स्लोवाकिया में कोमेनियस विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स के अध्ययन में 387 यंग एडल्ड शामिल थे, जिनकी हड्डियों के स्वास्थ्य का माप कोविड-19 महामारी से पहले लिया गया था और 386 जिनका माप महामारी के दौरान सितंबर 2020 से नवंबर 2022 तक लिया गया था। जिसमें सामने आया कि कोरोना के दौरान बदली लाइफस्टाइल के कुछ बदलावों ने अस्थि खनिज घनत्व और कुल अस्थि खनिज सामग्री को कम किया है।