Health
Covid Tally Ticks Up India Sees 441 New Cases Death Toll Holds Steady | कोविड के नए मामलों में मामूली उछाल, मौत का आंकड़ा शून्य, JN.1 पर नजरें
जयपुरPublished: Jan 13, 2024 01:55:00 pm
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 441 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश का मृत्युदर 5,33,412 पर स्थिर है।
Covid Tally Ticks Up India Sees 441 New Cases Death Toll Holds Steady
भारत में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को देश में 441 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई है। मौतों की कुल संख्या 5,33,412 पर स्थिर बनी हुई है।