Yellow Alert Of Heavy Rain In 9 Districts Of The State – प्रदेश के 9 जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट

7 और 8 सितंबर को भारी बरसात की संभावना

जयपुर।
प्रदेश के एक दो स्थानों को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में मानसून की रफ्तार थम गई है। दो दिन सुस्त रहने के बाद बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण 7 सितंबर से मानूसन एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने सात सितंबर को पांच जिलों और 8 सितंबर को 9 जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में बिजली चमकने और मेघगर्जन की संभावना भी जताई है। शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक अलवर में 44.2 मिमी, सीकर में 1.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पश्चिम राजस्थान में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जबकि हनुमानगढ़ और जैसलमेर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हुई। राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन भी हुआ। राज्य में सबसे अधिक बरात पूर्वी राजस्थान में बूंदी में 35 मिमी रिकॉर्ड हुई, जबकि सर्वाधिक गरम मौसम जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक 7 सितंबर को राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बारां, झालावाड़ आदि जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं 8 सितंबर को अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थान पर भारी बरसात की संभावना है। वहीं झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, टोंक, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी आदि स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर…………34.3…………25.4
जयपुर………… 33.5…………25.7
कोटा………… 34.2………… 26.3
डबोक……….. 31.4………… 23.8
बाड़मेर…………36.0………… 27.1
जैसलमेर……… 38.0………… 26.3
जोधपुर………… 35.4………… 27.0
बीकानेर………… 35.5………… 24.7
चूरू………… 31.5………… 22.5
श्रीगंगानगर…….. 33.4………… 24.9
भीलवाड़ा………. 33.0………… 23.4
वनस्थली ………… 34.6
अलवर………… 32.4………… 24.4
पिलानी ……….. 33.0………… 23.2
सीकर………… 31.4………… 22.0
चित्तौडगढ़़…….. 33.4………… 23.7
फलौदी ……….. 34.8………… 27.2
सवाईमाधोपुर…… ……………….. 25.8
धौलपुर ………… 35.2 ………… 26.7
करौली………… 35.7
पाली ……………………………… 27.5
नागौर………… 33.1………… 25.2
टोंक………… 35.5 ………… 25.9
बूंदी ………… 34.3 ………… 25.5