अलवर में गौ तस्करों ने मचाया जबर्दस्त कोहराम, पथराव और फायरिंग से गूंज उठी गलियां, पुलिस हो गई ‘डाफाचूक’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 23, 2025, 11:30 IST
Alwar news : अलवर शहर में एक बार फिर से गौ तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. तस्करों ने उनको पकड़ने के लिए पीछा कर रहे गौ पुत्र सेना के सदस्यों पर पथराव और फायरिंग कर दी. इससे दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक तस्कर क…और पढ़ें
तस्करों के कोहराम मचाने से दो युवक घायल हो गए.
हाइलाइट्स
अलवर में गौ तस्करों का आतंक, पथराव और फायरिंग से दो घायल.पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा, बाकी फरार.दोनों गायें और पिकअप गाड़ी बरामद.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर शहर में शुक्रवार रात गौ तस्करों ने जमकर आतंक मचाया. गौ तस्करों ने शहर से 2 गायें चुरा ली थी. इसकी भनक गौ पुत्र सेना के सदस्यों को लग गई. उसके बाद रात करीब 2 बजे उन्होंने तस्करों का पीछा किया. तस्करों ने गौ पुत्र सेना के सदस्यों पर पथराव और फायरिंग कर दी. इससे दो लोग घायल हो गए. इसकी सूचना गौ पुत्र सेना ने पुलिस को दी. इसके बाद अलवर शहर कोतवाली पुलिस और अरावली विहार थाना पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी कर तस्करों की गाड़ी का पीछा कर एक तस्कर को दबोच लिया.
अलवर डीएसपी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की घेराबंदी में फंसने के बाद तस्करों ने अपनी पिकअप गाड़ी को सरकारी भवन की दीवार में घुसा दिया. इसके बाद तस्कर चारों तरफ से घिर गए. लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया है. पुलिस ने दो गायें और पिकअप गाड़ी भी बरामद की. पिकअप में देशी शराब और पत्थर भरे हुए मिले हैं. आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
शहर में पहले भी दो बाद तस्करों से मुठभेड़ हो चुकी हैगौ पुत्र सेना के इंचार्ज हेमंत मीणा ने बताया कि पहले भी दो बार शहर में तस्करों से मुठभेड़ हो चुकी है. तस्कर फायरिंग और पथराव कर चुके हैं. इस बार पता चला कि तस्करों ने दो गायें चुराई हैं. इनमें एक गाय सोनाबा की डूंगरी से और दूसरी नयाबास से चुराई गई थी. उनका पीछा किया गया तो तस्कर गाड़ी को शांतिकुंज की तरफ भगा ले गए. पुलिस की गाड़ियां तस्करों की गाड़ी के पीछे लगी हुई थी. तस्करों ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर पिकअप गाड़ी को सरकारी भवन की दीवार में घुसा दिया. इसके बाद पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया. बाकी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
दोनों गायों का मेडिकल करवाया गया हैतस्करों का भूरा सिद्ध के पास से पीछा किया गया था. काला कुआं मैन रोड पर सेटेलाइट अस्पताल के पास तस्करों ने पथराव और फायरिंग की. इसमें हेमंत मीणा के हाथ में और एक अन्य साथी के सिर में चोट लगी. पकड़ा गया तस्कर किशनगढ़ बास के ताजु का वास निवासी जुबेर है. दोनों गायों का मेडिकल करवा दिया गया है. वे अभी थाने में हैं. तस्कर का भी मेडिकल कराया गया है. अरावली विहार पुलिस थाना में उससे पूछताछ कर रही है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
अलवर में गौ तस्करों ने मचाया जबर्दस्त कोहराम, पथराव और फायरिंग से गूंजी गलियां