Cressanda Solutions’ rights issue opens | क्रेसंडा सोल्यूशंस का राइट्स इश्यू खुला
जयपुरPublished: Jun 27, 2023 12:53:29 am
49.30 करोड़ रुपए जुटाएगी
मुंबई. क्रेसंडा सोल्यूशंस लिमिटेड 27 जून 2023 को अपना 49.30 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खोलने वाली है। इश्यू द्वारा प्राप्त होनेवाले फंड का कंपनी की विस्तार योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाएगा। राइट इश्यू की वर्तमान कीमत 27.12 रुपए प्रति शेयर की तुलना में प्रति शेयर 20 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। राइट्स इश्यू 11 जुलाई 2023 को बंद हो होगा।
कंपनी 1 रुपये के अंकित मूल्य के 2,46,49,2096 आंशिक रूप से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर 20 रुपये प्रति राइट शेयर (19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर जारी करेगी जिसका मूल्य 49.30 करोड रुपये है। क्रेसंडा सोल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोहर अय्यर ने कहा, कंपनी ने हाल के दिनों में अपने परिचालन का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए महत्वपूर्ण रणनीतिक पहल की है। क्रेसंडा दो प्रमुख रेलवे परियोजनाएं के साथ तेजी से बढऩे के कगार पर है।