इसे कहते हैं गजब संयोग! साथ-साथ जन्मे, एक साथ की पढ़ाई, अब बोर्ड में भी आए ‘जुड़वां’ नंबर

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिनका किस्मत पर यकीन होता है. ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसे जानकर एक बार को यकीन नहीं होता है. लेकिन किस्मत ऐसे खेल खेलती है कि वाकई असंभव सी लगने वाली चीज भी सच में हो जाती है. किस्मत का ऐसा कनेक्शन राजस्थान के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट्स में सामने आया. बारहवीं के रिजल्ट्स आए कुछ वक्त हो गया है. इसमें अब एक जुड़वा भाइयों का रिजल्ट चर्चा में है.
राजस्थान में जुड़वां भाइयों ने इस बार एक साथ बोर्ड एग्जाम दिया था. एक साथ जन्में इन भाइयो ने अपनी पढ़ाई भी एक साथ एक ही स्कूल से पूरी की है. इस साल जब दोनों ने बारहवीं की परीक्षा एक साथ दी तब दोनों के साथ ही साथ उनके पेरेंट्स ने भी कभी सोचा नहीं था कि बोर्ड के रिजल्ट्स भी जुड़वा जैसे आएंगे. जी हां, इनके मार्कशीट ने सबको हैरान कर दिया. दोनों के नंबर्स में ऐसा संयोग आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
गजब का हुआ संयोगबाड़मेर के बालोतरा के रहने वाले श्रेयांश और संकेत का जन्म एक साथ हुआ था. दोनों के जन्म के बीच चार मिनट का अंतर है. दोनों ने अपनी पढ़ाई एक साथ ही की है. इसके अलावा दोनों ने इस साल एक साथ बोर्ड एग्जाम दिया था. जब दोनों का रिजल्ट आया तो उनके पेरेंट्स भी हैरान रह गए. जहां श्रेयांश को एग्जाम में 93.40 नंबर आए वहीं संकेत के 94.20 नंबर आए. यानी दोनों के नंबर में भी मात्र चार अंक का ही अंतर है.
पंडित जी ने कही ऐसी बातजुड़वां भाइयों के इस रिजल्ट की काफी चर्चा हो रही है. दोनों के पिता ने उनके मार्क्स को लेकर पंडित जी से बातचीत की. पंचांगकर्ता शिवप्रसाद ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुआ बताया कि ये बात ज्योतिष में लागू होगी है कि अगर दो लोग एक ही नक्षत्र या समय में पैदा होते हैं तो उनकी बुद्धि एक जैसी ही हो जाती है. इस कारण इन दोनों भाइयों के अंक एक जैसे आए हैं. फिलहाल इनके रिजल्ट की काफी चर्चा हो रही है.
Tags: 12 Board Exam, 12th results, Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 12:57 IST