Rajasthan
Cricketer Hardik Pandya white wedding pics at Udaipur | क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शेयर की वाइट वेडिंग की तस्वीरें, जानें राजस्थान में कैसे मनाया जश्न?
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 02:35:49 pm
– क्रिकेटर हार्दिक पांड्या-नताशा की वाइट वेडिंग, उदयपुर के एल आलीशान होटल में हो रहा सेलिब्रेशन, वाइट वेडिंग संपन्न, आज हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की साझा
जयपुर।
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वाइफ नताशा स्तांकोविक के साथ उदयपुर में संपन्न वाइट वेडिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं। चार तस्वीरों में पांड्या अपने परिवार और करीबी मित्रों के साथ नज़र आ रहे हैं। इनमें उनके क्रिकेटर भाई क्रुणाल पांड्या और साथी ईशान किशन भी नज़र आ रहे हैं।