Rajasthan
Cricketer Shikhar Dhawan started his sports academy | क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी की शुरू

जयपुरPublished: Oct 07, 2023 07:42:44 pm
शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी शुरू की है।
क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी की शुरू
जयपुर। राजधानी जयपुर में क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी खेल एकेडमी शुरू की है। देवयानी जयपुरिया स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से डीपीएस जयपुर में अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी ‘दा वन स्पोर्ट्स’ लॉन्च की। इस अवसर पर शिखर धवन ने कहा कि डीपीएस जयपुर, डीपीएसआई और दा वन स्पोर्ट्स एकेडमी इच्छुक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और असाधारण अवसर प्रदान करने के साझा उद्देश्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं एसोसिएशन और छात्रों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण कौशल प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं।