National
crime news jangpura jewelery worth 25 crore stolen from showroom in delhi | दिल्ली में छत काटकर घुसे चोर, साफ़ कर दी 25 करोड़ की ज्वेलरी, सकते में पुलिस
नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 03:40:08 pm
Crime In Delhi: राजधानी दिल्ली में भोगल इलाके के जंगपुरा मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस सकते में है।
Crime In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के भोगल इलाके के जंगपुरा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी हुई है। शोरुम के मालिक ने बताया कि चोर छत काटकर दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी उठाकर ले गए।