Crocodile in Panduri village of sirohi increased the trouble of people forest department Rescue could not be done
सिरोही. जिले के देलदर तहसील स्थित पांडूरी गांव के लोग परेशान हैं. गांव से सटे गहर खड्डे नुमा तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी ने रहवासियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी मगरम्चछ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. पांडूरी गांव में किसान जेसाराम के खेत के पास ही पत्थर खनन के बाद बने गहरे गड्ढे जैसे तालाब में पिछले काफी दिनों से एक मगरमच्छ नजर आ रहा है. कई बार ये मगरमच्छ तालाब के किनारे आकर धूप सेंकते दिखाई दे रहा है.
इस तालाब के आस-पास खेत होने से रात्रि में किसानों के खेत में काम करते समय मगरमच्छ के आने और किसी पर हमला करने की आशंका बनी हुई है. इस सम्बंध में वन विभाग को भी ग्रामीणों ने सूचना दी थी. जिसके बाद विभाग की टीम ने मौका मुआयना भी किया था, लेकिन अब तक इस मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. जिस जगह ये मगरमच्छ फंसा हुआ है. जबकि आस-पास कोई तालाब नहीं है. पत्थर खनन कार्य के बाद बने गड्डे में मगरमच्छ घूम रहा है.
खेत में काम करने वाले मजदूरों को है खतरा
काश्तकार जैसाराम ने बताया कि उनके खेत के पास ही पिछले 15 दिनों में मगरमच्छ को कई बार देखा गया है, जिस जगह यह मगरमच्छ नजर आता है, वो पत्थर खनन के बाद बने गहरे गड्डे वाला क्षेत्र है. यहां बारिश का पानी भरा हुआ है. खेत में मजदूर काम करते हैं और बच्चे भी घूमते रहते हैं. ऐसे में मगरमच्छ के बाहर निकरने और हमला करने का डर बना हुआ है. इस सम्बंध में विभाग को भी बताया था, लेकिन अब तक इस मगरमच्छ को नहीं पकड़ा गया है.
जल्द करवाया जाएगा रेस्क्यू
वन विभाग के आबूरोड क्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि पांडूरी गांव में एक तालाब में मगरमच्छ की सूचना मिली थी. टीम भेजकर मुआयना करवाया गया. मगरमच्छ गहरे गड्डेनुमा तालाब में है और आस-पास रहवासी क्षेत्र नहीं है, इसलिए इससे किसी को खतरा नहीं है. फिर भी अगर स्थानीय रहवासियों को खतरा लगता है, तो मगरमच्छ को गड्ढे से निकलवाया जाएगा.
Tags: Crocodile Rescue, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:28 IST