Rajasthan
Crores of e-vehicle charging stations becoming showpiece | शोपीस बन रहे करोड़ों के ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, आमजन की बजाय ‘खास’ की जद में
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 10:18:33 pm
प्रदेश में 50 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन, लेकिन ज्यादातर खाली पड़े

शोपीस बन रहे करोड़ों के ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, आमजन की बजाय ‘खास’ की जद में
जयपुर। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली सरकार में ही इनके चार्जिंग स्टेशन शोपीस बन रहे हैं। ऐसे सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन 50 से ज्यादा है, लेकिन अधिकतर ‘खास’ लोगों की जद तक ही समिति हैं। ज्यादातर स्टेशन या तो सरकारी आॅफिसों में बनाए गए हैं या फिर पर्यटन केन्द्र इलाके में। इनमें ऐसी जगह भी हैं, जहां आसानी लोगों की आवाजाही नहीं है। नतीजा, आमजन घर पर ही वाहन चार्ज करने को मजबूर हैं। जबकि, इन चार्जिंग स्टेशन पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। पत्रिका टीम ने ऐसे चार्जिंग स्टेशन का जायजा भी लिया तो हकीकत सामने आई।