CRPF Job Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के सीआरपीएफ में पाएं नौकरी, बस करना होगा ये काम, 55000 है मंथली सैलरी

CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सीआरपीएफ भर्ती 2024 के तहत फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. अगर आप भी सीएरपीएफ के इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो 17 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
सीआरपीएफ में किन आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदनसीआरपीएफ के इस भर्ती के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का सोच रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
सीआरपीएफ में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजिन उम्मीदवारों का चयन सीआरपीएफ भर्ती 2024 के तहत होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर प्रति माह 55000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की क्या है योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही काम करने का संबंधित क्षेत्र का अनुभव होना चाहिए.
सीआरपीएफ में ऐसे मिलेगी नौकरीआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनCRPF Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकCRPF Recruitment 2024 Notification
अन्य जानकारीसीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए पते पर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा.तारीख- 17 जून 2024स्थान – प्रशिक्षण निदेशालय, ईस्ट ब्लॉक नंबर 10, लेवल 7, आर के पुरम, नई दिल्ली, 110066 (संपर्क नंबर 011- 20867225)
ये भी पढ़ें…हिंदी मीडियम से की पढ़ाई, मां थी दिहाड़ी मजदूर, नहीं थे कोचिंग के पैसे, ऐसे क्रैक किया UPSC
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 12:55 IST