crs inspection train ran speed of 120 km per hour – News18 हिंदी

रिपोर्ट-कालूराम जाट
दौसा. दौसा गंगापुर सिटी रेल लाइन पर जल्दी ही ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है. इस रेलवे ट्रैक का आज फायनल निरीक्षण हो गया. इस पर राजस्थान की सबसे बड़ी 2.7 किमी लंबी रेल सुरंग है. इस रेल लाइन पर 28 साल से काम चल रहा है. शुक्रवार को रेल लाइन का सीआरएस आर के शर्मा ने फायनल निरीक्षण पूरा कर लिया.
सीआरएस आर के शर्मा ने 8 मोटर ट्रॉलियों से अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. वो करीब चार घंटे इंदावा के पास बनी प्रदेश की सबसे लंबी 2.7 किमी की रेल सुरंग में रहे. उन्होंने विभिन्न तकनीकों को बारीकी से देखा. सीआरएस निरीक्षण के दौरान कई बार अपनी ट्रॉली से नीचे उतरे और ट्रैक और पटरियों के ज्वाइंटस की जांच की. वापसी में ट्रेन 90 KM की रफ्तार से दौड़ी. इस ट्रैक पर 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है.
दिल्ली- मुंबई और दक्षिण से सीधे जुड़ेंगे ये शहर
इंदावा रेल सुंरग का काम पूरा होने पर दिल्ली-मुंबई ट्रैक और जयपुर-दिल्ली ट्रैक भी आपस में जुड़ जाएंगे. इससे दौसा, अलवर समेत कई शहरों को गंगापुर होते हुए मुंबई और दक्षिण भारत तक सीधी रेल सुविधाएं भी मिल जाएगी.
डीएमयू शुरू होने की संभावना
सूत्रों ने बताया कि इस रूट पर फिलहाल डीएमयू शुरू करने की संभावना है. दौसा गंगापुर सिटी के बीच दौसा, बनियाना, नांगल, सलेमपुर, डीडवाना, लालसोट, बिंदोरी, मंडावरी, पिपलाई, चामनवास, खूंटला, उदेईकलां और गंगापुर सिटी सहित 13 स्टेशन पड़ेंगे. इस 94.65 किमी लंबे रेट रूट पर ट्रेन चलाने का सपना बीच 28 साल से देखा जा रहा है. पहले 410 करोड़ में ये पूरा होना था. उसे पूरा करने में अब 1020 करोड़ की लागत आई है.
28 साल से जारी है काम
सीआरएस आर. के. शर्मा इससे पहले 9 फरवरी को गंगापुर सिटी से लालसोट तक ट्रैक का निरीक्षण कर चुके हैं. दौसा से डिडवाना के बीच 2017 में, गंगापुर सिटी से पिपलाई तक मार्च 2021 में और पिपलाई से लालसोट तक मार्च 2023 में सीआरएस निरीक्षण हो चुका है. रेलवे दौसा रेल परियोजना के अधिशासी अभियंता रामावतार मीना ने बताया दौसा से डीडवाना पहले ही सीआरएस निरीक्षण हो चुका है. मंजूरी मिलते ही नया रूट, जयपुर को नया सेक्शन मिलेगा.
जयपुर में नया सेक्शन शुरू होगा
दौसा-डीडवाना, लालसोट-गंगापुर सिटी 84 किमी तक पूरा काम किया जा चुका है. इस पर सीआरएस की मंजूरी के बाद ट्रेन का ट्रायल भी हो चुका है. दौसा-गंगापुर 84 किमी के बीच सीआरएस निरीक्षण हो चुका है. अब मंजूरी मिलते ही इस रूट पर ट्रेन दौड़ने लगेंगी. इसके बड़े फायदे होंगे. जयपुर मंडल में नया सेक्शन शुरू हो जाएगा.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Local18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 22:11 IST