Right to Health: डॉक्टर्स और सरकार के बीच हुआ समझौता, पढ़ें कैसे बनी बात, किन मुद्दों पर हुई सहमति
हाइलाइट्स
आरटीएच पर सरकार और डॉक्टर्स में हुआ समझौता
मसले के समाधान पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताई खुशी
अब राजस्थान में बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगे सभी निजी अस्पताल
जयपुर. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स के चल रहे आंदोलन (Private Doctors Movement) को लेकर लंबे इंतजार के बाद बड़ी खबर सामने आई है. आरटीएच बिल को लेकर आमने सामने हो रहे प्राइवेट डॉक्टर्स और गहलोत सरकार के बीच अंतत: आज समझौता हो गया है. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध को लेकर प्रदेशभर में निजी चिकित्सक आंदोलन कर रहे थे. इस मसले को लेकर लगातार चले वार्ताओं के दौर के बाद आखिरकार मंगलवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. इससे अब राजस्थान में चिकित्सा सेवाएं सुचारू होने की राह खुल गई है.
समझौते के मुताबिक आरटीएच प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में लागू होगा. इसके साथ ही पीपीपी मोड पर चलने अस्पतालों और ट्रस्ट के जरिये संचालित होने वाले हॉस्पिटल समेत जिन्होंने सरकार से निश्लुक जमीन ली है वे अस्पताल भी लैंड अलॉटमेंट टर्म के अनुसार इसे लागू करेंगे. 50 बैड के नीचे तक के निजी मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल पहले ही आरटीएच के दायरे से बाहर हैं. इनके साथ ही ऐसे सभी निजी अस्पताल जिन्होंने सरकार से कोई सहायता नहीं ली वे भी आरटीएच के दायरे से बाहर हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताई खुशी
राइट टू हेल्थ बिल पर हुए दोनों पक्षों में हुए समझौते के बाद सीएम अशोक गहलोत ने इस पर खुशी जाहिर की है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी.
प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा
वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार और डॉक्टर्स के बीच सहमति के बाद अब प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा. राजस्थान देश का प्रथम और एकमात्र राज्य जहां #राइटटूहेल्थ के तहत मरीज को बेहतर इलाज मिलेगा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जवाबदेही तय होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Doctors strike, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 14:47 IST