CTET 2024 Admit Card Date: सीटीईटी एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी, देखें यहां पूरी डिटेल

CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही जनवरी 2024 सेशन के लिए CTET 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे सभी CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 21 जनवरी 2024 को दो पालियों में आयोजित होने वाली है. पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं है.
सीटीईटी 2024 का एडमिट कार्ड कब हो सकता है जारी
CBSE परीक्षा तिथि से 3 से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इसके जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. यह केंद्र सरकार के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों के पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित एक नेशनल लेवल की परीक्षा है.
CTET Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
CTET की आधिकारिक वेबसाइट CTET.nic.in पर जाएं.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
कैप्चा पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिड कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.
सीटीईटी एडमिट कार्ड में होगी ये जानकारी
सीटीईटी 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर उस पर दिए गए विवरण की सावधानीपूर्वक चेक करना चाहिए. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलत विवरण हो, तो परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारी से संपर्क करना चाहिए.
आवेदक का नाम
आवेदक का फोटो
हस्ताक्षर
क्लास
परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
परीक्षा का समय
परीक्षा केंद्र का पता
सामान्य निर्देश
ये भी पढ़ें…
रखते हैं ये डिग्री, तो दिल्ली सरकार में पाएं अधिकारी की नौकरी, 1.12 लाख मिलेगी सैलरी
इस राज्य की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
.
Tags: Ctet, CTET exam
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 12:53 IST