इस अस्पताल में CVC और हेमेटो एनालाइजर मशीनें स्थापित, फ्री में होगी जांच, 3 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

बोकारो. बोकारो के सदर अस्पताल में अब मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए दो आधुनिक मशीनें सीवीसी एनालाइजर और हेमेटो एनालाइजर जांच के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. ये आधुनिक मशीनें एचएससीएल (HSCL) की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत सदर अस्पताल को प्रदान की गई हैं. अब मरीज इन मशीनों का लाभ उठा सकेंगे.
मात्र इतने रुपए में होगी जांचसदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अरविंद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए खूब प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों मेंं बीपीएल परिवारों को निशुल्क और सामान्य लोगों को न्यूनतम दरों पर 170 से 200 रुपए के बीच जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. क्योंकि इससे पहले जांच के लिए सदर अस्पताल के एसआरएल लैब और बाहर के लैब पर निर्भर रहना पड़ता था.
3-4 घंटे में होगी जांचऐसे में अब इन आधुनिक मशीनों कि सहायता से 100 से अधिक सैंपल की जांच तीन से चार घंटे में की जा सकेगी. वहीं इन मशीन की स्थापना से पूर्व जांच क लिए किट का प्रयोग किया जाता था. अबसीवीसी एनालाइजर कि सुविधा होने से हीमोग्लोबिन काउंट, टोटल काउंट, डिफरेंशियल काउंट, प्लेटलेट्स काउंट, की बेहतर जांच हो पाएगी. वहीं हेमेटो एनालाइजर मशीन कि सुविधा से लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल जैसी संबंधित समस्याओं का जांच बेहतर ढंग से हो पाएगा.
बहुत जल्द मरीजों को मिलेगी ये सुविधावहीं इन मशीनों की जांच को लेकर डॉ.अरविंद ने बताया कि फिलहाल जांच घर में मशीनों की स्थापना हो गई है. बहुत जल्द इंटीग्रेटेड लैब तैयार मरीजों को सुविधा प्रदान की जाएगी.
Tags: Bokaro news, Health News, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 22:59 IST