Rajasthan
Cybercrime: Cyber Fraudsters Grabbed Amount Received on Martyrdom Of Jawan In Jaipur Rajasthan | Cyber Crime: फौजी की मौत पर मिली क्लेम की राशि साइबर जालसाज ने हड़पी
जयपुरPublished: Jul 15, 2023 04:38:13 pm
Cyber Crime: साइबर जालसाजों ने एक फौजी की शहादत पर मिली रकम को हड़प लिया। इस संबंध में फौजी की विधवा पत्नी व बेटा मामला दर्ज करवाने भटक रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय शिकायत में रख ली।
जयपुर/पत्रिका। Cyber Crime: साइबर जालसाजों ने एक फौजी की शहादत पर मिली रकम को हड़प लिया। इस संबंध में फौजी की विधवा पत्नी व बेटा मामला दर्ज करवाने भटक रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय शिकायत में रख ली। साइबर ठगी की शिकार खो नागौरियान थाना अंतर्गत सीआरपी कॉलोनी निवासी हेमराज बैंसला और उसकी मां हुई।