Cyclone Dana Landfall: दाना तूफान ने दी दस्तक, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट, IMD की फ्लैश फ्लड की चेतावनी
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान दाना की दस्तक गुरुवार देर रात शुरू हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तूफान के थपेड़े शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है. इस भीषण चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के दीघा में बेहद तेज़ तूफानी हवाएं चलती देखी गईं. दाना तूफान के मद्दनजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है.
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान बीते छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच समुद्र तट से टकराया. इस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
#WATCH | West Bengal: Gusty winds witnessed in Digha, Purba Medinipur as landfall of #CycloneDana has commenced pic.twitter.com/P8fXN56nyh
— ANI (@ANI) October 24, 2024