Cyclone Michaung: चक्रवात ‘मिचौंग’ का असर… चेन्नई से 33 उड़ानें बेंगलुरु की ओर डायवर्ट की गईं

बेंगलुरु: ‘मिचौंग’ चक्रवात के चलते तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच सोमवार को 33 उड़ानें चेन्नई से यहां केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) की ओर मोड़ दी गईं. केआईए का संचालन करने वाली बेंगलूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो, स्पाइसजेट, एतिहाद, लुफ्थांसा और गल्फ एयर की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चेन्नई से बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया है. चेन्नई में कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं.
प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते चेन्नई हवाई अड्डा पर उड़ानों की आवाजाही सोमवार रात 11 बजे तक के लिए बंद है. लगातार बारिश के चलते हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung: चक्रवात ‘मिचौंग’ से चेन्नई में तबाही, कल कितने बजे आंध्र तट से टकराने की आशंका, क्या होगी रफ्तार? जानें 10 ताजा अपडेट
चेन्नई हवाई अड्डे पर आवागमन बंद
बीआईएएल के एक अधिकारी ने बताया, “कई उड़ानों को चेन्नई से केआईए की ओर मोड़ दिया गया है. चेन्नई हवाई अड्डे ने भी घोषणा की है कि विशिष्ट अवधि तक आवागमन बंद रहेगा. चेन्नई ही नहीं, तिरुपति, विशाखापत्तनम समेत विभिन्न क्षेत्रों में भी मौसम प्रतिकूल है. इसलिए, कई उड़ानों में देरी हुई है और कई को रद्द किया जा चुका है. हम यात्रियों को अपनी संबंधित उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते रहने की सलाह देते हैं. अब तक, चेन्नई से 33 उड़ानें यहां केआईए की ओर मोड़ दी गई हैं.”
चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश
‘मिचौंग’ के असर से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी है. इस तूफान के कल यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है. लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई तथा इंटरनेट सेवा बाधित हुई.
.
Tags: Bangalore news, Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, Cyclone
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 16:11 IST