cyclone will be active on April 18, possibility of rain with strong wind in many divisions – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकरः राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट हल्की वर्षा होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहा. बादलों के दबाव के कारण तापमान ऊपर नीचे हो रहा है.सीकर जिले में लगातार एक सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ का दबाव रहने के बाद सोमवार को मौसम सामान्य होने लगा है.
बादलों का दबाव कम होने से तापमान में भी एक डिग्री तक की बढ़ोतरी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम 22.2 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 व न्यूनतम 20.5 डिग्री रहा.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, पर सोमवार को बादल छंट जाने के कारण दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि जिले में तेज हवा जारी रही. सोमवार को अधिकतम 35.9 एवं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जबकि रविवार को अधिकतम 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री था.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में सोमवार को भी बादलों की आवक जारी रही. दिन में हवा की रफ्तार बढ़ने से अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट हुई है. न्यूनतम तापमान में मामूली प्वाइंट छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन में हवा चलने व धूप निकलने से तापमान में बदलाव भी होता रहेगा. पिलानी मौसम विज्ञान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 38.6 से घटकर 36.2 डिग्री व न्यूनतम 21 से बढ़कर 21.6 डिग्री दर्ज किया गया.
आगे: मौसम शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. 18 अप्रैल के बाद फिर लोकल चक्रवात सक्रिय होने से मौसम में बदलाव के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में 18 अप्रैल तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में 19 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
.
Tags: Local18, Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 08:17 IST