Entertainment
दलजीत कौर बिता रहीं सुकून के पल, बहुमंजिला इमारत से एक्ट्रेस का वीडियो वायरल – हिंदी
November 04, 2024, 16:13 ISTentertainment NEWS18HINDI
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले एक साल से चर्चा में रही हैं. पहले बिग बॉस 16 में उनके एक्स पति शालीन भनोट ने शादी को लेकर कई बात की थी. फिर इसके बाद, वह निखिल पटेल संग शादी को लेकर चर्चा में रहीं. अब इस साल की शुरुआत में ही वह दूसरे पति निखिल पटेल से अलग हो गईं. उन्होंने कई आरोप लगाए. तमाम विवादों और चर्चा के बीच एक्ट्रेस सुकून के पल बिता रही हैं. एक वीडियो उन्होंने हाल में शेयर किया था, जिसमें वह एक बहुमंजिला इमारत की बालकनी में खड़ी होकर सुकून के पल बिता रही हैं.