Dangerous Fruit: वह कौन सा फल है जो इंसान का मांस खाता है? खाते तो हम खूब हैं, लेकिन इसका पता नहीं चलता!

Last Updated:March 01, 2025, 11:50 IST
Human Flesh Eater Fruit: ये हम सभी जानते हैं कि फलों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एक फल ऐसा है, जिसे खाते ही ये इंसान के मांस को खाना शुरू कर देता है. आइए जानते है इस फल के बारे …और पढ़ें
क्या सच में इस फल को मांस खाने वाला कहा जाता है? (Image- Canva)
हाइलाइट्स
अनानास में ब्रोमेलैन एंजाइम मांस को कोमल बनाता है.अनानास खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.अनानास शरीर के भीतर विषैले तत्वों को बाहर निकालता है.
Human Flesh Eater Fruit: सेहतमंद रहने के लिए फलों का सेवन अधिक फायदेमंद है. यही वजह है कि लोग कई फलों का सेवन करते हैं. अनानास ऐसे ही फलों में से एक है. इस फलों का सेवन करने से ढेरों लाभ भी होते हैं. यह एक ऐसा फल है जो पूरे साल आपको बाजार में मिल जाएगा. इसका मूल स्थान दक्षिण अमेरिका है. इसका स्वाद मीठा और खट्टा दोनों होता है. इस फल में उपस्थित ब्रोमेलैन एंजाइम मांस को कोमल बनाती है. इसीलिए हम इसे मांस खाने वाला फल कहते हैं. अब सवाल है कि आखिर अनानास को क्यों कहत हैं मांस खाने वाला फल? अनानास में कौन से पोषक तत्व होते हैं? अनानास खाने के फायदे क्या हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-
अनानास में मौजूद पोषक तत्व
अनानास विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है. इतना ही नहीं, इनमें प्रचुर मात्रा में एंजाइम्स होते हैं, जिनके अनेक लाभ हैं. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि अनानास दक्षिण अमेरिका का मूल निवासी है. वहां कई शताब्दियों से इनकी खेती की जाती रही है. अनानास के बारे में एक और अज्ञात तथ्य यह है कि इसे मानव मांस खाने वाले फल के रूप में जाना जाता है.
अनानास को क्यों कहा जाता मांस खाने वाला फल
अनानास में साइट्रिक एसिड के साथ-साथ मैलिक एसिड भी होता है. यही कारण हैं कि, इसे खाने पर जीभ में झुनझुनी महसूस होती है. अनानास में ब्रोमेलैन नामक प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम भी होता है. यह पूरे तने, पत्तियों और अनानास फल में मौजूद होता है. ब्रोमेलैन एक विशेष प्रकार का प्रोटीन है. यह अन्य प्रोटीनों को अम्लों में तोड़ देता है. इसका मतलब यह है कि यह शरीर में प्रोटीन को बहुत तेजी से तोड़ता है. इसीलिए इसे मानव मांस खाने वाला फल कहा जाता है.
अनानास कैसे खाता है इंसान का मांस
अनन्नास का 10 से 20 ग्राम का टुकड़ा यदि आप रोज खाते हैं तो इसमें मौजूद खास प्रोटीन शरीर के अंदर मौजूद गंदे मांस को खत्म करना शुरू कर देता है. अगर लंबे समय तक रोज अनन्नास खाने से आपके शरीर से खराब मांस खत्म हो जाता है. ये ना केवल आपकी चर्बी कम करता है, बल्कि पेट का मोटापा भी घटाता है. इससे शरीर ऊर्जावान महसूस होने लगता है.
अनानास खाने से शरीर को होने वाले लाभ
– अनानास खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. इनमें विटामिन ए, के और अन्य पोषक तत्व जैसे फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक होते हैं. यह बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. अपने आहार में अनानास को शामिल करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है.
– अनानास में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कैंसर के खतरे को कम करते हैं. यह शरीर में वसा को कम करने में मदद करता है और वसा को तोड़ने में भी मदद करता है. यह चयापचय को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. खराब कोलेस्ट्रॉल को हटाता है.
– अनन्नास शरीर के भीतर मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालता है. इसमें क्लोरीन भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हर बार जब आप अनन्नास खाते हैं तो यह आपका थोड़ा सा हिस्सा खा जाता है.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों के लिए औषधि हैं ये 3 फल, खाएंगे तो तेजी से घटेगा ब्लड शुगर लेवल! डाइटिशियन से समझें जरूरी बात
ये भी पढ़ें: कमजोर हो रही हड्डियों में जान डाल देगा यह सूखा मेवा! 30 दिन सेवन करके तो देखें, दिमाग भी कंप्यूटर जैसा होगा तेज
First Published :
March 01, 2025, 11:50 IST
homelifestyle
वह कौन सा फल है जो इंसान का मांस खाता है? खाते हम खूब हैं, लेकिन पता नहीं चलता