National
Danish Ali said action not taken against Ramesh Bidhuri I leave MP | VIDEO: रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो छोड़ दूंगा सांसदी, दानिश अली ने बयां किया दर्द

Danish Ali leave MP: बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो वह अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर होंगे।
केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। सत्र के दौरान 21 सितंबर गुरुवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली की तरफ इशारा करते हुए उन्हें आतंकवादी बता दिया। इस पर खूब हो हल्ला मचा। वहीं, इस मुद्दे पर अब दानिश अली की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आज भावुक होते हुए कहा कि भाजपा सांसद के इस तरह के बयान से उन्हें गहरा धक्का लगा है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मिलने की कोशिश की। लेकिन वह मिल नहीं पाए हैं। अगर भाजपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो वह अपनी सांसदी छोड़ने के लिए मजबूर होंगे।