Dausa Cyber Cell Action | Double Murder Case Dausa | Absconding Accused Arrested | Vijay Yogi Arrest News

Last Updated:December 20, 2025, 22:14 IST
Duasa Double Murder Case News: दौसा जिले में साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर के मामले में तीन साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी विजय योगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा के बावल गांव में शिव मंदिर आश्रम में साधु बनकर रह रहा था. साइबर सेल प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा की टीम ने ओपन सोर्स, तकनीकी संसाधन और पुलिस के जरिए आरोपी को दबोचा. 16 जनवरी 2023 को मंडावर के पालोदा गांव में हीरालाल और अलका की हत्या हुई थी.
विजय योगी गिरफ्तारी
दौसा: दौसा जिले की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर के मामले में तीन साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विजय योगी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरियाणा के बावल गांव स्थित एक शिव मंदिर आश्रम में साधु बनकर रह रहा था और वहीं से अपनी पहचान छुपाकर फरारी काट रहा था.
16 जनवरी 2023 को मंडावर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में आपसी रंजिश के चलते हीरालाल और अलका की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी विजय योगी, निवासी बड़ीन, मौके से फरार हो गया था और तब से पुलिस की पकड़ से बाहर था.
तीर्थ स्थलों पर साधु बनकर काटी फरारीजांच में सामने आया कि आरोपी विजय योगी साधु-संतों के साथ रहकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, भर्तृहरि, प्रयागराज और कुंभ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा. हाल ही के महीनों में वह हरियाणा के बावल गांव के शिव मंदिर आश्रम में साधु के रूप में रहने लगा था, जहां उसने कई अनुयायी भी बना लिए थे.
साइबर सेल की रणनीति से दबोचा गया आरोपीसाइबर सेल प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, पारंपरिक पुलिसिंग और आधुनिक तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने दबिश देकर विजय योगी को गिरफ्तार कर लिया.
कानूनी कार्रवाई जारीपुलिस ने बताया कि साइबर सेल ने आरोपी को पकड़ने के लिए ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, तकनीकी निगरानी और पुलिस का सहारा लिया. जांच में सामने आया कि विजय योगी घटना के बाद से साधु-संतों के साथ रहकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, प्रयागराज, भर्तृहरि और कुंभ जैसे धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा और पहचान बदलकर फरारी काटता रहा है. हाल ही के दिनों में वह हरियाणा के बावल गांव के शिव मंदिर आश्रम में साधु के रूप में रहने लगा था, जहां उसके कई अनुयायी भी बन गए थे. लगातार मेहनत और सटीक रणनीति के तहत साइबर सेल की टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
December 20, 2025, 22:14 IST
homerajasthan
साधु बनकर छिपा था डबल मर्डर का अपराधी! दौसा साइबर सेल ने ऐसे किया गिरफ्तार



