Dausa Lok Sabha Chunav Result LIVE: दौसा लोकसभा सीट पर मीणा समुदाय के 2 चेहरों का चुनावी दंगल, नतीजे आज
दौसाः राजस्थान का दौसा धार्मिक और साहसिक नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां विश्व प्रसिद्ध स्थल हैं, जिनको देखने के लिए राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के लोग आते हैं. यह राजधानी जयपुर से भी महज 54 किलोमीटर की दूरी पर है. दौसा का नाम पास ही की देवगिरी पहाड़ी के नाम पर पड़ा है. दौसा में धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी है.
दौसा संसदीय सीट राजेश पायलट के समय से कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन इस पर अब भाजपा का कब्जा है. यहां बीजेपी के हरीश मीणा साल 2014 में सांसद बने थे. इसके बाद 2019 में बीजेपी से जसकौर मीणा सांसद बने. इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधायक बीजेपी के हैं, तो वहीं तीन विधानसभा सीटें कांग्रेस के पाले में हैं.
साल 2019 के चुनावी आंकड़ेसाल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के जसकौर मीना चुनाव जीते थे. उन्हें 5,48,733 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सविता मीना को 4,70,289 मत हासिल हुए थे. इसके अलावा बसपा के द्वारका प्रसाद महेश्वरा को 13,414 वोट मिले थे.
साल 2014 के नतीजेयहां 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. दिलचस्प बात यह रही कि यहां कांग्रेस के सांसद और मंत्री नमोनारायण मीणा के खिलाफ उन्हीं के भाई हरीशचंद्र मीणा भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. तो वहीं, मीणा समुदाय के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा नेशनल पीपुल्स पार्टी से चुनावी समर में थे. इस चुनाव में बीजेपी के हरीश चंद्र मीणा को 3,15,059 वोट मिले थे. जबकि किरोड़ी लाल मीणा को 2,69,655 मत हासिल हुए थे. तीसरे स्थान पर 1,81,272 वोट के साथ कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को शिकस्त मिली थी.
दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी ने साल 2024 के चुनाव के लिये कन्हैयालाल मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया. उनके सामने कांग्रेस के दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा चुनौती दे रहे हैं. दोनों पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. हां, दोनों ही नेता चार-चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. दौसा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ.
Tags: Dausa lok sabha election, Loksabha Election 2024, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 05:13 IST