राजस्थान में तीखे हुए गर्मी के तेवर, 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान, इन इलाकों में हीट वेव का अलर्ट

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य के कुछ भागों में रविवार को हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहा. इससे गर्मी से राहत रही. जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में कई स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं, लेकिन तापमान में गिरावट के बावजूद 16 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान जालौर में 42.6 डिग्री रहा.
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और बारिश की संभावना है. इसके अलावा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री से. बढ़ोतरी होगी.
16 मई से हीट वेव का अलर्टराजस्थान में एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से फिर पारे में उछाल का सिलसिला प्रारंभ होगा. अधिकांश इलाकों का तापमान फिर से 45 डिग्री के पर जाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 16 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने से तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा. इससे 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:19 IST