Dausa Rajasthan Student Murder News: दौसा में छात्र की हत्या पर मचा जबर्दस्त बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने 6 घंटे जाम रखा हाईवे, पुलिस हो गई डाफाचूक

Last Updated:March 13, 2025, 08:35 IST
Dausa News : दौसा में एक छात्र की सरकारी लाइब्रेरी में गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद दौसा में बवाल मच गया. ग्रामीण जबरन शव को अस्पताल से उठाकर ले गए और हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.
दौसा में हुई इस वारदात के बाद ग्रामीण अस्पताल से जबरन छात्र का शव ले गए और हाईवे पर रख दिया.
हाइलाइट्स
दौसा में छात्र की हत्या पर बवाल मचा.ग्रामीणों ने 6 घंटे हाईवे जाम रखा.पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया.
दौसा. दौसा जिले के लालसोट इलाके में एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. वहां सरकारी लाइब्रेरी में पढ़ रहे एक छात्र की हत्या के बाद लालसोट में हालात तनावपूर्ण हो गए. रामगढ़ पचवारा थाना इलाके के रालावास गांव में सरकारी लाइब्रेरी में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया था. उसमें छात्र हंसराज की मौत हो गई. घटना के बाद हंसराज को लालसोट अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल में भारी बवाल हो गया. बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण शव को जबरन उठाकर ले गए. इस दौरान पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की हो गई.
जानकारी के अनुसार शव को जैसे अस्पताल से ले जाया गया तो लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों का पीछा किया. ग्रामीणों ने शव को रालावास गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11-ए पर रख दिया और वहां जाम लगा दिया. वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई. इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने लाइब्रेरी का मौका मुआयना किया.
करीब 6 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहापुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. देर रात इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने के आश्वासन पर ग्रामीण माने और शव को वहां से हटाया. फिर शव को वापस मोर्चरी भिजवाया गया. इस दौरान करीब 6 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा.
चार छात्रों के बीच झगड़ा हुआ थालालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि लाइब्रेरी के अंदर चार छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था. उसका सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान हुई है. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही परिजनों को भी समझाया गया है. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस रातभर जयपुर और इसके आसपास के इलाकों में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया है. दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अभी भी दबिश दी जा रही है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 07:23 IST
homerajasthan
दौसा में छात्र की हत्या पर मचा जबर्दस्त बवाल, पुलिस हो गई डाफाचूक