साल 2025 की दमदार फिल्म, 645 करोड़ कमाने के बाद तेलुगु में देगी दस्तक, मेकर्स ने कर दिया रिलीज डेट का ऐलान

Last Updated:March 03, 2025, 16:59 IST
Chhaava Telugu Release Date: विक्की कौशल की एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म ‘छावा’ दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब यह मूवी तेलुगु में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान…और पढ़ें
बन गई साल 2025 की सबसे ज्यादा ज्यादा कमाने वाली फिल्म.
हाइलाइट्स
साल 2025 की सबसे ज्यादा करने वाली फिल्म.तेलुगु भाषा में रिलीज के लिए तैयार हुई मूवी.इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म.
नई दिल्ली. विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. यह मूवी 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक फिल्म की कमाई 600 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. अब विक्की कौशल की ‘छावा’ तेलुगु वर्जन में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म का तेलुगु ट्रेलर भी जारी कर दिया है और साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. जानिए ‘छावा’ तेलुगु भाषा में किस दिन रिलीज हो रही है.
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘छावा’ का तेलुगु ट्रेलर पोस्ट किया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है, जिसके मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म 7 मार्च, 2025 को तेलुगु भाषा में रिलीज होगी. हिंदी दर्शकों को लुभाने के बाद अब यह फिल्म तेलुगु ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.