Tech

Meta brings Instagram Teen Accounts to India know about Safety features in hindi | Meta ने भारत में लॉन्‍च कर द‍िया Instagram Teen अकाउंट्स; कैसे करेगा काम; पेरेंट्स जान लें | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 12, 2025, 11:17 IST

Meta ने टीन्‍स यानी क‍िशारों के ल‍िए एक खास अकाउंट Instagram Teen अकाउंट पेश क‍िया है. जान‍िये इसमें कौन से खास फीचर्स हैं और माता-प‍िता कैसे इस पर नजर रख सकते हैं. Meta ने भारत में लॉन्‍च क‍िया Instagram Teen अकाउंट्स; कैसे करेगा काम; जानें

माता प‍िता ये देख पाएंगे क‍ि उनका बच्‍चा ऑनलाइन क‍िससे बातें कर रहा है.

हाइलाइट्स

Meta ने भारत में Instagram Teen अकाउंट लॉन्च किया.माता-पिता किशोरों के स्क्रीन टाइम को सेट कर सकते हैं.रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई नोटिफिकेशन नहीं.

नई द‍िल्‍ली. टीन ऐज यानी क‍िशोरावस्‍था, उम्र का ऐसा फेज है, जब बच्‍चे न तो बहुत छोटे होते हैं और ना ही वो इतने बड़े क‍ि वो अपने ल‍िए फैसले ले सकें. ऐसे में इस तेज भागती तकनीक की दुन‍िया में माता-प‍िता के ल‍िए इस फेज में अपने बढ़ते बच्‍चों पर नजर रखना आसान नहीं होता. सोशल मीड‍िया पर वह क‍िससे बात कर रहे हैं, क‍ितने घंटे सोशल मीड‍िया अकाउंट चला रहे हैं, सोशल मीड‍िया पर क‍िसी गलत संगत में तो नहीं आ गए हैं… ये कुछ ऐसी बातें हैं, जो हर मां-बाप को परेशान करती हैं. खासतौर से एग्‍जाम के दौरान. इससे राहत देने के ल‍िए Meta ने भारत में टीन्‍स के ल‍िए Instagram Teen अकाउंट लॉन्‍च क‍िया है.

Instagram Teen अकाउंट भले ही क‍िशोरों का पर्सनल अकाउंट होगा, लेक‍िन माता-प‍िता उन पर नजर रख पाएंगे. मेटा की मानें तो मां-बाप अपने क‍िशोर उम्र के बच्‍चों के ल‍िए स्‍क्रीन टाइम भी सेट कर सकते हैं. इस अकाउंट की खास बात ये भी है क‍ि ये रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक कोई नोट‍िफ‍िकेशन नहीं भेजता है. आइये जानते हैं क‍ि टीन्‍स के ल‍िए लॉन्‍च हुए Instagram Teen अकाउंट कैसे काम करेगा और इसमें सुरक्षा के क्‍या पैमाने होंगे.

यह भी पढ़ें : हेवी टास्‍क करने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Budget Laptop, परफॉर्मेंस में दमदार और दाम में हल्‍के

Instagram Teen अकाउंट के सेफ्टी फीचर क्‍या होंगे?Meta के अनुसार कंपनी ने इसे कई सेक्‍योर‍िटी फीचर्स के साथ तैयार क‍िया है, जो 18 साल से कम उम्र के क‍िशोरों को इस अकाउंट में ड‍िफॉल्‍ट म‍िलेंगे. इसमें क्‍या-क्‍या होगा, यहां देख‍िए :

1. प्राइवेट अकाउंट : क‍िशोरों का अकाउंट, ड‍िफॉल्‍ट तौर पर प्राइवेट होगा. स‍िर्फ अप्रूव्‍ड फॉलोअर्स ही इनके पोस्‍ट देख सकते हैं या इनसे बातचीत कर सकते हैं.2.  मैसेज‍िंग में भी सेफ्टी : टीन्‍स यूजर्स स‍िर्फ उन्‍हें लोगों से मैसेज पा सकते हैं, जि‍न्‍हें वो खुद फॉलो करते हैं.3. सेंस‍िट‍िव कंटेंट कंट्रोल : ये फीचर भी ड‍िफॉल्‍ट है. टीन्‍स के ल‍िए कंटेंट फ‍िल्‍टर लगाया है, ज‍िससे वो अनुपयुक्‍त कंटेंट को पोस्‍ट नहीं कर सकते.4. टैग नहीं कर सकते :  किशोर अकाउंट्स को कोई अनजान यूजर टैग नहीं कर सकता और ना ही वह अपनी पोस्‍ट में उन्‍हें मेंशन कर सकता है. मेटा का फीचर आपत्तिजनक भाषा को भी फ‍िल्टर कर देता है.5. टाइम ल‍िमि‍ट र‍िमाइंडर आएंगे: अगर क‍िशोर लगातार 60 म‍िनट तक यानी एक घंटे तक ऐप का इस्‍तेमाल करता है तो उसके पास अलर्ट आने लगेंगे.6. स्‍लीप मोड : इस ऐप में स्‍लीप मोड फीचर भी है. क‍िशोंरों को रात 10 PM से सुबह के 7 AM तक कोई नोट‍िफ‍िकेशन नहीं म‍िलेगा.

माता-प‍िता कैसे रख पाएंगे नजर?माता-पिता उन लोगों की ल‍िस्‍ट देख सकते हैं जिन्हें उनके किशोर ने पिछले सात दिनों में मैसेज भेजा है. हालांक‍ि इसमें एक बात जो ध्‍यान देने वाली है, वो ये है क‍ि माता-प‍िता स‍िर्फ ये देख सकते हैं क‍ि उनका क‍िशोर क‍िसे मैसेज भेज रहा है, लेक‍िन वो संदेश पढ़ नहीं सकते हैं.  इसके साथ ही माता-प‍िता अपने क‍िशोर क‍े ल‍िए टाइम सेट कर सकते हैं. एक बार सेट टाइम ल‍िम‍िट पूरी हो जाने के बाद, किशोर Instagram तक नहीं पहुंच सकता.  यहां तक क‍ि माता-पिता अगर चाहते हैं क‍ि उनका क‍िशोर रात में या क‍िसी खास समय में Instagram यूज ना करे, तो वो उन्‍हें ब्लॉक भी कर सकते हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 12, 2025, 11:17 IST

hometech

Meta ने भारत में लॉन्‍च क‍िया Instagram Teen अकाउंट्स; कैसे करेगा काम; जानें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj