कैमरे में कैद हुई मौत! पोज देकर खिंचवाई फोटो, बन गई जिंदगी की आखिरी तस्वीर
दिसंबर का महीना आते ही देशभर से कई लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं. नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों में लोग पहाड़ों पर बर्फ़बारी का मजा लेने जाते हैं. लेकिन जरा सी लापरवाही से ये छुट्टियां हादसों में भी बदल जाती है. बाड़मेर का एक युवक भी अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था. यहां नदी के किनारे तस्वीर खिंचवाने के दौरान अचानक युवक का पैर फिसल गया और वो सीधे नदी में जा गिरा.
बाड़मेर का रहने वाला 28 साल का निखिल कुमार अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था. इस दौरान चंद्रा नदी के किनारे चट्टान पर चढ़कर निखिल ने तस्वीर खिंचवाई. कैमरे में तस्वीर कैद तो हो गई लेकिन इसके ठीक बाद उसका पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा. दोस्त जबतक पानी के पास जाते, निखिल नदी की धार में बह गया था. इसके बाद दोस्तों ने निखिल के डूबने की सूचना पुलिस को दी. रेस्क्यू टीम तुरंत ही निखिल को ढूंढने में जुट गई.
बीस घंटे बाद मिला शवनिखिल के डूबने के बाद करीब बीस घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. स्थानीय पुलिस को जैसे ही युवक के डूबने की खबर मिली, उन्होंने रेस्क्यू टीम को भी जानकारी दी. चंद्रा नदी में गोताखोरों ने काफी देर तक निखिल को ढूंढा. आखिरकार बीस घंटे के बाद घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दुरी पर निखिल का शव मिला. निखिल की मौत की खबर मिलते ही बाड़मेर में उसके घर में चीख-पुकार मच गई.
आज आएगा शवसोशल मीडिया पर निखिल की आखिरी तस्वीर खूब वायरल हो रही है. मौत से ठीक पहले कैमरे में उसकी मौत कैद हो गई. बताया जा रहा है कि आज निखिल का शव बाड़मेर पहुंचेगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. निखिल अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान में काम करता था. दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने निखिल मनाली गया था. लेकिन ये उसकी आखिरी ट्रिप साबित हुई.
Tags: Khabre jara hatke, Major accident, Manali news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:36 IST