Debate on No Confidence Motion: Smriti Irani Reply on Rahul Gandhi Statement on Manipur Issue | राहुल के बयान पर स्मृति का पलटवार, कहा- मणिपुर न खंडित था, न होगा, भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने बजाई ताली

Published: Aug 09, 2023 02:06:31 pm
Smriti Irani Reply Rahul Gandhi on Manipur Issue: लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के बहस पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिदुस्तान की हत्या हुई। राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटलवार किया।
राहुल के बयान पर स्मृति का पलटवार, कहा- मणिपुर न खंडित था, न होगा
Smriti Irani Reply Rahul Gandhi on Manipur Issue: लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के बहस पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिदुस्तान की हत्या हुई। राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटलवार किया। स्मृति ईरानी ने कहा, सबसे पहले आपकी पीठ पर आपके आसन पर जिस प्रकार का आक्रामक व्यवहार देखा, उसका मैं खंडन करती हूं। पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात कही गई। कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही। जो भारत की हत्या पर ताली पीटी, इस बात का संकेत पूरे देश को दिया कि मन में गद्दारी किसके है? मालूम हो कि अविश्वास प्रस्ताव के बहस में राहुल गांधी ने कहा था कि आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की।