December 19 is a lucky day for Capricorns, definitely work on new plans,What does Capricorn horoscope say on December 19?
मकर राशि के जातकों के लिए 19 दिसंबर का दिन शुभ रहने वाला है. यह दिन मकर राशि वालों के लिए कई भाग्यशाली अवसर लेकर आने वाला है. विशेष कर इस राशि के जातकों के लिए 19 दिसंबर का दिन बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने के लिए भी एक अच्छा सुअवसर है.
हिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा ने लोकल 18 से कहा कि 19 दिसंबर यानी गुरुवार के दिन मकर राशि के जातकों के मित्रों से संबंध सुधरने वाले हैं. अगर आपकी वाणी के कारण किसी की भावनाओं को पहले ठेस पहुंची हो तो, उनसे माफी मांगने के लिए भी यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए बहुत बड़ा मौका है. क्योंकि आगे- आने वाला 2 दिन का समय इस राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं है. यह बकाया काम को निपटाने के लिए भी दिन सबसे बढ़िया है.
योजना के लिए भी 19 दिसंबर का दिन है शुभज्योतिषी का कहना है कि 19 दिसंबर के दिन मकर राशि के व्यापार वर्ग के लोग अपने प्रचार प्रसार पर ज्यादा ध्यान दें. इस दिन मार्केटिंग के कुछ नए तौर – तरीका जरूर सीखें. यह दिन इस राशि के व्यापारियों के लिए अच्छा साबित होगा. इस दिन व्यापार को बढ़ाने के लिए बनाई गई, नई योजना आपके लिए आगे बहुत फायदेमंद साबित होंगी. आपको आगे व्यापार में भी वृद्धि होंगी. मकर राशि के जातकों के लिए 19 दिसंबर का दिन नई योजनाओं पर काम करने के लिए भी शुभ है. यह दिन आपकी नई योजनाओं पर काम करने का खास दिन है.
पुराने दोस्तों और लव पार्टनरों से होगी मुलाकातज्योतिषी के मुताबिक इस दिन आपकी पुरानी लव पार्टनर और पुराने दोस्तों से ऐसे जगह मुलाकात हो सकती है. जिसकी आपने उम्मीद भी ना कि हो. खासकर इस दिन लव पार्टनर से बात करने के लिए समय जरूर निकालें. ध्यान रखें अपने पार्टनर से बात करते समय उनकी बातों को ध्यान से सुने. उनकी बातों पर गुस्सा बिल्कुल भी ना करें. लव पार्टनर से इस दिन अच्छे मूड में ही बात करें. क्योंकि, यह दिन इस काम के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है.
स्वास्थ्य का रखें विशेष रूप से ख्यालज्योतिषी के अनुसार 19 दिसंबर के दिन मकर राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. इस दिन स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा गुरुवार यानी 19 दिसंबर के दिन हो सके. अपनी खराब दिनचर्या को बदलने की कोशिश जरूर करें. क्योंकि, आपकी खराब दिनचर्या आने वाले समय में आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है. ज्योतिषी पं धीरज शर्मा का कहना है कि 19 दिसंबर के दिन मकर राशि के सभी जातक भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अवश्य करें. इस दिन मकर राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली रंग पीला है.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 07:18 IST